गाजीपुर- 2 महीने पूर्व अज्ञात हमलावरों द्वारा जमानिया क्षेत्र के चर्चित श्रीप्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना दादा हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए अभियुक्त शंकर उर्फ अजय को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में अभियुक्तगण प्रमोद सिंह, शंकर उर्फ अजय, बुलेट, टप्पू चौबे और शेखर के नाम प्रकाश में आए हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त शंकर उर्फ अजय उर्फ कालू गोस्वामी को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल एक आदद नाजायज तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि श्रीप्रकाश सिंह की हत्या के लिए प्रमोद सिंह ने हम तीनों को ₹120000 की सुपारी दी थी। प्रमोद सिंह ने यह हत्या गांव की पार्टीबंदी तथा पुरानी रंजिश एवं अपने पिता के साथ हुई मारपीट का बदला लेने की नियत से कराई है। मृतक श्रीप्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना दादा को गोली मारने के बाद हम तीनों ने शव को नहर में डालकर उसकी मोटरसाइकिल से दबा दिया था ताकि शव ऊपर न आ सके। घटना के समय तक प्रमोद भी हमारे पास ही था। पुलिस इस वारदात में प्रकाश में आए बाकी चार अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर