हरिद्वार/रूडकी- कलियर थाना क्षेत्र के 17 अगस्त को लापता बच्चे का अपहरण बांग्लादेशी महिला ने किया था आरोपी महिला की निशानदेही पर पुलिस ने बच्चे को दिल्ली से बरामद कर लिया।
कलियर में बीती 17 अगस्त को तीन वर्षीय मासूम का अपहरण उस समय कर लिया गया था जब वह अपने घर के बाहर खेल रहा था। मासूम के पिता नईम की तहरीर पर पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा थाना कलियर में दर्ज किया गया था। 20 अगस्त को एलआईयू की टीम द्वारा एक बांग्लादेशी महिला नसरीन और मरियम उर्फ रेखा उर्फ दूजीन पुत्री कद्दूसमुल्ला को गिरफ्तार किया गया महिला ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने ही 3 वर्षीय मासूम का अपहरण किया था और वे उसे दिल्ली लेकर गई। दिल्ली में लोगों को उस पर शक हुआ तो वह दिल्ली रेलवे स्टेशन जीआरपी में छोड आई । महिला की निशानदेही पर बच्चे को दिल्ली जीआरपी से बरामद कर लिया गया है महिला को विदेशी अधिनियम एवं अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया और उसके दोनों बच्चों को चाइल्ड लाइव सेंट्रल हरिद्वार भेजा गया है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में एलआईयू प्रभारी दर्शन सिंह नेगी, कांस्टेबल अमित गिरी, उप निरीक्षक शाहिदा परवीन, हेड कांस्टेबल एहसान अली, महिला कॉन्स्टेबल मनीषा शामिल थी।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट