मीरगंज, बरेली। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा ने पशु पालन विभाग द्वारा चलित योजना राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क खुरपका मुंहपका टीकाकरण अभियान के अंतर्गत मीरगंज पशु विभाग के ऑफिस मीरगंज में वैक्सीनेटर की गाड़ी को झंडी हरी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा चलाया जा रहा है। विधायक डॉ0 डीसी वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने तेरह हजार करोड़ रुपये खर्च किये हैं। ये प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि जानवरों के टीकाकरण के सम्बंध में सरकार ने पैसा खर्च किया हो। जिसमें खुरपका मुंहपका टीकाकरण जानवरों को निशुल्क लगाया जाएगा। डॉक्टर अनिल भास्कर ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण कराए गए जानवरों के टीकाकरण लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायाक प्रतिनिधि संजय चौहान, डॉ0 रामेंद्र सिंह चौहान, डॉ0 भास्कर आदि सभी वैक्सीनेटर मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव