खिचड़ी भोज से सामाजिक समरसता का दिया संदेश

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के धनेटा के शीशगढ़ रोड स्थित रामचरन लाल मैमोरियल इंटर कॉलेज बहादुरपुर मे राकेश शर्मा द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज कार्यक्रम मे झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने समाज में एकजुटता और समरसता पर जोर देते हुए कहा कि खिचड़ी भोज की परंपरा देश के हर प्रांत और गांव में प्रचलित है। यह समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाने का माध्यम है। राज्यपाल ने संतोष गंगवार ने उत्तर प्रदेश में हुए महाकुंभ का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में करोड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया जिसने वैश्विक स्तर पर ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष श्रुति गंगवार, डीसीबी अध्यक्ष वीरेंद्र गंगवार, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह यादव, सुदेश सिंह, भगवान सिंह, महेश चंद्र शर्मा, इंद्रदेव त्रिवेदी, नितिन शर्मा, संजीव शर्मा, कुमुद केशव पांडेय, मीरगंज तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा, राकेश शर्मा, चौधरी छत्रपाल सिंह, आशीष अग्रवाल, शाही चेयरमैन वीरपाल मौर्य, तरुण गंगवार, महेश चंद्र शर्मा, रमेश चंद्र भरतौल, कुलवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, मदन शर्मा, चौधरी हेमेंद्र, सौरभ पाठक, पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, कालेज के प्रबंधक राकेश शर्मा तमाम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *