मीरजापुर खाद्य विभाग ने की मिलावट खोरो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही। खाद्य विभाग की कार्यवाही से मिलावटी खोरो में मचा हड़कंप जिले के गाजीपुर,नरोइया,जिगना, हड़गड,समेट दर्जनो दुकानों पर खुले में बिक रहे फल,ठंडे सरबत की दुकानों पर भिनभिनाती हुई मख्खियां और मिठाइयों की दुकानों से भी खाद्य विभाग के कर्मियों द्वारा जांच के लिए नमूना लिया गया और उसको जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया।बताया गया कि खाद्य विभाग के अधिकारी अभय सिंह के कुशल निर्देशन में अभियान चलाकर जनता की सेहत से खिलवाड़ कर रहे दुकानदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और कहा गया कि इस प्रकार का अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा और किसी को भी बक्शा नही जाएगा।
मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट