खाद्य रसद अधिकारी के नेतृत्व में मिलावटखोरों के खिलाफ सचल दस्ते ने की छापेमारी

*बेसन तथा खोवा का नमूना लेते हुए किया गया जप्त

संत कबीर नगर – आगामी दिवाली त्योहार के देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देशन में खाद एवं रसद विभाग द्वारा अभी अधिकारी के कुशल निर्देशन में बूंदी बनाने की फैक्ट्री हनी गोल्ड प्रोडक्ट इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद में छापामारी कर बेसन का नमूना लिया गया साथ ही १00 किलो बेसन जप्त किए गए सचल दस्ता द्वारा साईं कृपा फूड बेकरी उत्पादन फैक्टरी में रिफाइंड पामोलिन आयल का भी नमूना लिया गया तथा बाईपास चौक खलीलाबाद में कबीर स्वीट्स से खोया का नमूना लेते हुए टीम द्वारा 100 किलो खोया जप्त कर दी गई साथ ही साथ हाई पर मिनिमार्ट से पैकेट युक्त बेसन का नमूना लिया गया ।
इस संबंध में खाद्य रसद अभिहीत अधिकारी जेपी तिवारी ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर इनके ऊपर नकेल कसी जाएगी ताकि आने वाले त्यौहार में कहीं से किसी मिलावट खोरी के वजह से कोई अप्रिय घटना न घट पाए इस पर हमारी पैनी नजर रहेगी।
सचल दस्ता टीम में राजमणि प्रजापति धर्मराज स्वयं अधिकारी जेपी तिवारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *