बिशारतगंज, बरेली। अलीगंज-आंवला रोड पर लोहारी गांव के समीप सोमवार सुबह तड़के खाई मे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। अज्ञात मृतक की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल की गई। जिसके बाद युवक के परिजन थाना बिशारतगंज पहुंच गए उन्होंने पुष्टि की कि वह उनका भाई असिन राज है। मध्य प्रदेश के देवास जिला के थाना चौबारा के गांव टीसा खेड़ा की रहने वाली इनिसाना ने तहरीर मे बताया कि वह बरेली मे मूर्ति बेचने का काम करती है। रविवार को गैनी के बाजार मे वह भाभी संजना और भाई असिन राजे के साथ मूर्ति बेच रहे थे तभी दोपहर बाद असिन पकोड़ी लेने को कह कर गया था और वापस नही आया। खोजबीन के बाद उसका सुराग नही लगा वह लोग बरेली चले गये। सोमवार की सुबह उनको थाना बिशारतगंज क्षेत्र मे अज्ञात शव मिलने की जानकारी मिली तो वह यहां पहुंचे यहां शव को असिन (15) के रूप मे पहचान की। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि मृतक की बहन की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव