सीतापुर-ग्रीष्म ऋतु का आगाज हो चुका है।चिलचिलाती धूप भी लोगों को सताने लगी है।गर्मी में स्वक्ष जान मानस से लेजर जानवरों, पक्षियों को अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी की आवश्यकता होती है।
जानकारी के अनुसार सीतापुर की ब्लॉक बहता में सैकड़ो ग्राम पंचायत ऐसी है जिनमे के वर्षों से हैंडपम्प खराब पड़े है ।आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते लोग पानी को तरस रहे है।योगी सरकार के अधिकारियों को देखना है कि कुम्भकर्णी नींद से कब जागते हैं और ग्रामीण जनता को पानी खराब हैंडपम्प से कब मिल पाता है।
बता दें कि यहां तक कि ग्रामीण जुगाड़ू नल बनाकर पानी की किल्लत को दूर करने का प्रयास करते है,पर उसमें बिल्कुल सफल नही हो पा रहे है।
-सुशील पाण्डे,सीतापुर