खनन व शराब का अवैध कारोबार करने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाही की जाए – मण्डलायुक्त

*विकास योजनाओं की अनदेखी किसी भी स्तर
पर बर्दाश्त नहीं – ए0वी0राजमौलि”
सहारनपुर- मण्डलायुक्त ए0वी0राजमौलि ने कहा कि मण्डल के सभी जनपदों में अवैध खनन, शराब माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाही की जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मण्डल में कही भी अवैध खान व अवैध शराब की बिक्री न होने पाए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप विकास कार्याें में गति लाई जाए। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं की अनदेखी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप् विकास योजनाओं का लाभ अंतिम पायेदान तक पहुंचाने की रणनीति पर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष कोविड-19 की गाइडलाईन का सख्ती से पालन करें।
श्री ए0वी0राजमौलि आज अपने कार्यालय में वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से विकास कार्यों से संबंधित मण्डलीय समीक्षा कर रहे थे। उन्होेने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत जो अपेक्षाएं हम जनता से करते है उन नियमों का हमे पहले खुद पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कोविड-19 की अनदेखी क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आम जनता को कोविड-19 की गाइड लाईन की जानकारी देने के साथ ही सामाजिक दूरी तथा माॅस्क की अनिवार्यता के सम्बन्ध में भी जानकारी दी जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि नहरों में टेल तक पानी तथा सिल्ट सफाई की समुचित व्यवस्था रखी जाये। किसानों को समय पर पानी उपलब्ध कराने हेतु पूर्ण तैयारी कर ली जाये। पानी के अभाव में किसानों को कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि टेल तक पानी पहुंचाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। श्री ए0वी0राजमौलि ने निर्देश दिये कि मण्डल में मत्स्य पालन हेतु तालाबों के आवंटन के कार्य को युद्ध स्तर पर किया जाये। उन्होने शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान कराने के लिये उप गन्ना आयुक्त को निर्देशित किया।
मण्डलायुक्त ने संयुक्त निदेशक कृषि को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में डाटा सुधार में तेजी लाई जाये। तथा पात्रों को लाभान्वित किया जाये। उन्होने पशुपालन विभाग को निर्देश दिये कि कुल संरक्षित गोवंश की संख्या बढाने के साथ-साथ टीकाकरण में भी तेजी लाई जाये। उन्होेने कहा कि ईयर टैगिंग में भी लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में तेजी लाई जाये। उन्होेने कहा कि पशुधन से संबंधित बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारी गंभीरता से कार्य करे।
मण्डलायुक्त ने मण्डल के तीनों जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालयों, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों की उपलब्धता के साथ-साथ उनकी उपस्थिति भी समय-समय पर देखी जाये। सभी चिकित्सक समय से चिकित्सालयों में उपस्थित हों। अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी चिकित्सालयों में दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत कोई भी गांव ऐसा न हो जंहा पर पात्रों का गोल्डन कार्ड न बना हो। उन्होेने कहा कि सरकार की योजनाओं से काई भी पात्र वंचित न रहे।
श्री ए0वी0राजमौलि ने निर्देश दिये कि निवेश मित्र में झटपट पोर्टल पर मामले लम्बित न रहें। संबंधित विभाग गहनता से अध्ययन कर मामलों के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि राज्य मार्गों के संरक्षण एवं सेतुओं के निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाये। उन्होने कहा कि एम्बुलेंस सेवाओं से संबंधित सुविधाओं को ओर अधिक बेहतर किया जाये। ऐसी एक भी काल न हो जिस पर एम्बुलेंस उपलब्ध न करायी जाये। उन्होने कहा कि टीकाकरण में भी लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाई जाये।
मण्डलायुक्त ने मण्डल में बन रहे सामुदायिक शौचालयों के निर्माण पर तीनों जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां पर कार्य अभी शुरू नही हुआ है वहां तत्काल कार्य आरम्भ कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि जंहा पर सामुदायिक शौचालय निमार्णाधीन है उन्हे तीव्र गति से पूर्ण किया जाये। आॅपरेशन कायाकल्प के तहत जिओ टैगिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने ग्राम पंचायतों में बन रहे पंचायत भवनों के निर्माण पर समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को कहा कि हर स्तर पर हर संभव प्रयास कर कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराया जाये। उन्होेने कहा कि मण्डल में बन रहे आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण कार्यों में भी तेजी लाई जाये।
श्री ए0वी0राजमौलि ने आपरेशन कायाकल्प के तहत कम प्रगति पाये जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहारनपुर से स्पष्टीकरण मांगने के आदेश दिये। साथ ही कहा कि छात्रवृत्ति में कहीं पर घोटाले की शिकायत न मिले। छात्रवृत्ति तथा पेंशन से संबंधी कार्यों को गंभीरता से देखा जाये। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम हेतु लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरण कम किया गया है। उन्होने कहा कि संबंधितों के साथ बैठक कर ऋण वितरण के कार्य में तेजी लाई जाये। उन्होने कहा कि सहकारिता के अन्तर्गत ऋण वसूली भी तेजी से की जाये।
श्री ए0वी0राजमौलि ने आबकारी विभाग को निर्देश दिये कि मण्डल में कहीं पर भी अवैध शराब न बिके। उन्होेने कहा कि अवैध शराब से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधितों पर कडी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि मण्डल में भूमाफिओं और अवैध कब्जा करने वालों पर कडी कार्यवाही कर एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जाये। साथ ही भूमानचित्रों का डिजीटाईजेशन किया जाये। उन्होने कहा कि मण्डल के तीनों जनपदों में घरौनी से संबंधित ड्रोन सर्वे में तेजी लाई जाये। अवैध खनन परिवहन के मामलों में प्रवर्तन कार्याें में तेजी लाई जाये। अवैध खनन कहीं पर न हो। उन्होने कहा कि सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पंहुचाने वालों से भी क्षति पूर्ति हेतु वसूली की जाये।
मण्डलायुक्त ने कहा कि मण्डल में पराली जलने की घटनाओं को शून्य किया जाये। साथ ही टीम गठित कर इससे संबंधित जागरूकता के प्रचार-प्रसार में तेजी लाई जाये। उन्होने कहा कि बढती ढण्ड से बचाव हेतु मण्डल में रैन बसेरों, कम्बल वितरण तथा अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये।
श्री ए0वी0राजमौलि ने 01 दिसम्बर को होने वाले मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के संबंध में भी तीनों जनपदों से वार्ता कर निर्देश दिये कि निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराया जाये। साथ ही सभी अधिकारी अपना सी0यू0जी0 नम्बर आॅन रखें।
इस मौके पर संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव तथा वीडियो काॅन्फ्रेंसिग के माध्यम से तीनों जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मण्डल तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *