बरेली/शीशगढ़- शीशगढ़ पुलिस ने खनन माफियाओं पर आज बड़ी कार्यबाही की है रेत का अवैध खनन कर रहे 2 लोगो को रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों सहित गिरफ्तार करकर जेल भेजा गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आज थाना अध्यक्ष श्याम सिंह ने पुलिस बल को साथ लेकर ग्राम बंजरिया के निकट खमरिया डैम पर छापा मारा जहाँ पर रेत का अवैध खनन किया जा रहा था। पुलिस को देखते ही धर्मेंद्र पुत्र कलेक्टर निवासी बंजरिया थाना शीशगढ़ भागने में सफल रहा पुलिस ने आरिफ पुत्र सब्बीर देवेंद्र पुत्र कलेक्टर निवासीगण ग्राम बंजरिया थाना शीशगढ़ को गिरफ्तार कर लिया मौके पर खमरिया नदी से खनन करके रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली भी पकड़ी है । आरोपियो के विरुद्ध धारा 379/411 व 3/4खनन एवम खनिज अधिनियम के विरुद्ध मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है तथा दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर दिया गया है।
बताया जाता है कि खनन माफिया खमरिया नदी से रेते का खनन करके उसको बाजार में जाकर बेचते थे पुलिस इन लोगों की तलाश में लगी थी मौका पाकर पुलिस ने आज इनको रंगे हाथ दबोच लिया पुलिस की इस कार्यवाही से इलाके में खलबली मच गयी है।
– मो0 अज़हर शीशगढ बरेली
खनन माफियाओं पर कार्यवाही: रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली सहित 2 आरोपी पकड़े ,एक फरार
