बिहार- स्थानीय मझौलिया चीनी मिल द्वारा मिल गेट के सामने बनाये गए ब्रेकर से आय दिन दुर्घटना हो रही है परंतु मिल प्रशासन जानकर भी अनजान बना हुआ है बताते चले कि ब्रेकर इतना बड़ा उठाउ वाला है कि धीमी गति से भी चलने वाला बाइक असंतुलित हो जा रहा है बगल में एथनौल कंपनी का निर्माण होने से सड़क काफी ब्यस्त रह रहा है
मिल प्रशासन द्वारा जल जमाव हो गया है साथ ही कीचड़ जमाओ होने से यात्री रोड ब्रेकर से परेशान हो रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवारो के इश्क और घायल होने की सूचना पाते ही अंचल अधिकारी प्रबीन कुमार सिंहा ने प्रबंधन को इस ब्रेकर को तोड़ने का आदेश दिया था लेकिन उसकी अन देखी कर दी गई ईधर राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र मुखिया माले नेता डॉ अनवारुल हक भाकपा अंचल मंत्री डॉ कृष्ण नंदन सिंह आदि ने मिल प्रबंधन से अब्लीम्ब इस ब्रेकर को तोड़ने का मांग की गई है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट