खटारा एंबुलेस भेजने पर जिला अस्पताल मे हंगामा, 4 घंटे लेट पहुंची एंबुलेंस

बरेली। जिला अस्पताल मे 108 एंबुलेंस की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। 108 एंबुलेंस के कारण शहर के कई मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। जब भी 108 पर कॉल की जाती है तो कभी कॉल लगती नही है या फिर लग गई तो एक भी सही एंबुलेंस नही मिलती है। ऐसा ही कुछ शहर के थाना इज्जतनगर क्षेत्र की महानगर कॉलोनी की रहने वाली सुषमा अरोड़ा के साथ हुआ। सुषमा पिछले कई दिनो से 108 एंबुलेंस के लिए कॉल करती थी। मगर एक भी दिन कॉल नही लगा। फिर 10 मई की सुबह 11 बजे उनका कॉल लग गया और उन्होंने एंबुलेंस को बुलाया। 11 बजे बुलाई गई एंबुलेंस 3 बजे के बाद उनके घर पर पहुंची। दरअसल सुषमा के 70 साल के भाई की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है जिसके चलते उन्होंने 108 को कॉल किया था। मरीज को लेने पहुंची एंबुलेंस को देखकर परिजनों के होश उड़ गए। क्योकि एंबुलेंस में न तो ऑक्सीजन सिलेंडर था और न ही कोई अन्य सुविधा उपलब्ध थी। एंबुलेंस की इस समस्या के बारे में जब सुषमा ने ड्राइवर से पूछा तो उसने कहा कि वो इसकी शिकायत अस्पताल मे कर चुका है। अस्पताल पहुंचने पर सुषमा ने खराब व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया। जिला अस्पताल पहुंचने के बाद जब उन्होने अधिकारीयो से बात की तो कहा कि इस संबध मे उच्च अधिकारियों के साथ बात हो चुकी है और जल्द ही यह एंबुलेंस बदल दी जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *