खजुरिया बना छावनी : विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल को प्रशासन ने किया नजरबंद

* गांव को छावनी का किया तब्दील

*आने-जाने वाले हर रास्ते पर रखी जा रही नजर

बरेली- बिथरी में खजुरिया गांव से कांवर यात्रा नहीं निकल सकेगी। पुलिस ने बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल को सुबह उनके आफिस में ही नजर बंद कर लिया है । कांवरियों को भी उमरिया गांव के मोड़ पर ही रोक लिया गया। इसकी जानकारी होते ही सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने भी अपना रुख बदल लिया। उधर, खजुरिया गांव से कांवर यात्रा निकालने की कोशिश में करीब डेढ़ सौ कांवरिये घंटों जनप्रतिनिधियों का इंतजार करते रहे लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी उमरिया नहीं पहुंच सका था। तनाव के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे।

बता दें कि बिथरीचैनपुर के गांव खजुरिया गांव से सुबह दस बजे कांवर यात्रा निकाले जाने की तैयारी थी। आंवला से भाजपा सांसद धर्मेद्र कश्यप और बिथरीचैनपुर के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल भी कांवरियों के समर्थन में हैं। पुलिस-प्रशासन का कहना है कि खजुरिया गांव से कभी भी कांवर यात्रा नहीं निकली है। ऐसे में कांवरियों को बीसलपुर रोड से होते हुए हरुनगला की ओर से कांवर लेकर जाना चाहिए लेकिन गांव वालों की मांग पर बिथरी विधायक ने खजुरिया गांव से ही कांवर यात्रा निकालने की घोषणा की थी। साथ ही कहा था कि वह खुद कांवरियों को गांव से बाहर निकलवाएंगे।

जानकारी के अनुसार आज सुबह १० बजे उमरिया गांव से करीब डेढ़ सौ कांवरिया हरिद्वार से जल लेने को गांव से खजुरिया गांव की ओर बढ़े लेकिन पुलिस ने उनको उमरिया गांव के मोड़ पर ही प्राथमिक स्कूल पर रोक लिया। इसके विरोध में कांवरिये धूप ही बैठ गए। इस दौरान कई थानों की फोर्स के साथ पीएसी तैनात रही। जिले भर के तमाम अफसर व मजिस्ट्रेट तैनात रहे। पुलिस ने कांवरियों को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेड लगा रखे थे। पुलिस की सख्ती की वजह से कोई भी भाजपा नेता मौके पर नहीं पहुंच सका। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में तनाव पूर्ण शांति थी, कांवरिये आगे नहीं बढ़ सके। हालांकि इस दौरान अफसर कांवरियों को समझा रहे थे कि वे बीसलपुर रोड होते ही कांवर यात्रा लेकर जाएं, ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो।

जानकारी लेने पर बिथरी विधायक पप्पू भरतौल ने बताया कि मुझे आज सुबह खजुरिया पहुंचना था लेकिन पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मुझे मेरे कार्यालय में ही रोक लिया है। मुझे आफिस से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं। मेरे न जाने से कांवर किस रूट से निकलेगी, यहां नहीं पता लेकिन कांवर यात्रा हर हाल में निकलेगी।

उधर, प्रशासन की सख्ती के बाद सांसद धर्मेेंद्र कश्यप ने भी अपना पाला बदल दिया उन्होंने बिथरी विधायक को उनके ही हाल पर छोड़ दिया। सांसद आज सुबह से ही प्रस्तावित कार्यक्रमों में शामिल होने को घर से निकल गए लेकिन वह बिथरी के खजुरिया गांव नहीं पहुंचे। फोन पर उन्होंने बताया कि वह एक अत्योष्टि में शामिल होने को एक गांव में आए हुए हैं। खजुरिया प्रकरण पर वह बाद में बात करेंगे।

दूसरी तरफ प्रशासन का कहना है कि पुलिस की सभी तैयारियां पूरी हैं। किसी भी हाल में नई परंपरा को नहीं पडऩे दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी के सख्त आदेश हैं कि कोई भी नई परंपरा नहीं डालने दी जाएगी और हम मुख्यमंत्री के आदेशों का हर हाल में पालन कराएंगे। अगर कोई भी नई परंपरा डालने की कोशिश करता है, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *