बरेली/फ़तेहगंज पश्चिमी -कस्वे के कई वार्डों में खंबों के अभाव में लटके बिजली के तार लोगों के लिए विकट समस्या बने हुए है। बिजली विभाग के ढुलमुल रवैये का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। कई माह पूर्व शाही रोड पर खम्बे पर तार खेंच कर डाल दिये लेकिन निस पोल से कनेक्शन होना है। उस पर बॉक्स नही लगाया है। आगे जाकर केविल नीचे पड़ी है।विधुत विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बाबजूद आश्वासन तो मिला लेकिन काम नहीं हुआ। किसी अधिकारी ने बिजली की तारों को दुरुस्त करने के लिए कदम नही उठाया। नतीजा वहीं ढाक के तीन पात वाला ही रहा। कस्बे ने कुछ स्थानों के पोल बदल दिए लेकिन आज भी क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों में पोल न लगने से बिजली की तारे अव्यवस्थित ढग से लटकती हुई हादसों को न्यौता दे रही है। कई मोहल्ले में तो बिजली के तार इतने नीचे तक लटके हुए है कि कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है। अंसारी मोहल्ले के जीतू के मकान के लाइट दूर से आ रही है वहाँ से ट्रैक्टर निकला तो उसमें फस कर उसकी केबिल टूट गई और पूरी केबिल में ब्लास्ट हो गई। मोहल्ला अंसारी वार्ड 9 हाजी ज़मील वाली गली में जर्जर तार दे रहे है हादसों को दावत।यहाँ के लोगों ने लापरवाही के चलते अपने स्तर पर ही दीवारों में कील के सहारे अपने घरों में बिजली आपूर्ति के लिए आने वाली तार को अटका रखा है। यहा के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार विधुत विभाग के कर्मचारियों को बिजली के अव्यवस्थित तार के लिए पोल लगाने के लिए मिल चुके है लेकिन शायद संबधित विभाग की नींद किसी अप्रिय घटना के बाद ही खुलेगी। बिजली के पोल व खंभे नही लगने से यहा के लोगों में विधुत विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। उन्होंने शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान करने की माग की है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट