पूंछ/झांसी- भारतीय जनता पार्टी की शीर्ष नेतृत्व के तत्वाधान में प्रत्येक विधानसभा से लोकसभा में निकलने वाली मोटरसाइकिल कमल यात्रा आज यहॉ कस्बा पूछ से शुरू होकर उरई जालौन तक निकाली गई जिसमें क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने समथर गरौठा क्षेत्र के मोटरसाइकिल चालकों को कस्बा पूछ के नेशनल हाईवे के बने सभी बने समीप बने एक पेट्रोल पंप पर एकत्रित हो कर हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया जिसमें करीब 200 से अधिक मोटरसाइकिल का काफिला सनी टेस्ट समीपस्थ कस्बा एरच समथर गरौठा गुरसराय आदि से आकर के मोटरसाइकिल भारतीय जनता पार्टी के झंडा एवं टोपी लगा कर सैकड़ों कार्यकर्ता एक साथ सभी मोटरसाइकिल लेकर के करीब 11 बजे उरई जालौन पहुंचे जहां पर यात्रा के समापन के बाद एक जनसभा को संबोधित किया गया जिसके उपरांत कार्यकर्ताओं को भोजन इत्यादि वितरित किया गया इसके साथ ही क्षेत्रीय विधायक ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में तन मन धन से पार्टी का सहयोग करने की अपील की इसके साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को उपस्थित कार्यकर्ताओं के समक्ष विस्तृत जानकारी दी इसके साथ ही बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को पार्टी कार्यकर्ता घर घर जाकर के समझाएं ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति महत्वपूर्ण योजना से वंचित ना रह सके इस दौरान मुख्य रूप से पंडित चेतराम तिवारी रामराजा राजपूत गजराज सिंह एडवोकेट शैलेंद्र प्रताप साकिन राजेश सेंगर मनीराम वर्मा लालता प्रसाद गया प्रसाद अशोक दुबे सुनील दत्त अखिलेश पटेल राम कुमार यादव संदीप सोनी राजकुमार शेर सा टिंकू पहाड़गांव मुरारी राजपूत गजराज सिंह गुड्डू शंकर नरेंद्र कुमार शिवराम तिवारी ध्रुव सिंह परमार शैलेंद्र सिंह यादव माता प्रसाद राकेश पनारी शंकर राजपूत प्रमोद राजपूत आदि उपस्थित रहे।
– दया शंकर साहू पूंछ झांसी
क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में केंद्र सरकार की कमल संदेश यात्रा संपन्न
