क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में पिंडरा संकुल रहा अव्वल

  • 14 न्यायपंचायत की टीमो के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने लिया भाग

पिंडरा/वाराणसी- पिंडरा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय समोगरा के खेल मैदान पर शनिवार को हुई ब्लॉक स्तरीय क्षेत्रीय खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में ओवरऑल पिंडरा संकुल चैंपियन रही। वही अहरक द्वितीय व मौत तृतीय स्थान पर रहा। विजेताओं को मेडल व शील्ड प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि खिलाड़ी कभी हताश व निराश नहीं होता।खिलाड़ियों के चरित्र व व्यवहार को हम सब अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है।विशिष्ट अतिथि बीएसए जयसिंह व पवन सिंह रहे। स्वागत बीईओ अशोक सिंह व संचालन कैलाश यादव व धन्यवाद ज्ञापन राजेश श्रीवास्तव ने दिया। इसके पूर्व स्काउट गाइड व मार्च पास्ट के छात्र छात्राओं द्वारा अपनी तारतम्यता व कदमताल से अतिथियों का दिल जीत लिया। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम और एकल गीत में भी छात्राओ ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने झंडात्तोलन व फीता काटकर किया।
इस अवसर पर पूर्व जिलापंचायत सदस्य रामाश्रय सिंह, ग्राम प्रधान प्रदीप पटेल, संतोष सिंह, संजय सिंह, विनोद भारती , हेमन्त पटेल व चन्द्रेश यादव ,सुनील, राजेश, संजय ,प्रतिमा, सत्यनारायण व चन्द्रशेखर समेत अनेक संकुल प्रभारी व दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *