पूंछ/झांसी- थाना क्षेत्र के सभी सम्मानित ग्रामीण एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे ।बैठक में मुख्य रूप से पूछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अस्थाई रूप से ग्रामों में रखी गई देवी प्रतिमा पंडालों आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई इसके साथ ही दशहरा मिलन समारोह में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी जैसे रामलीला रावण दहन के अलावा कोई अन्य बड़े आयोजन की जानकारी पर क्षेत्रीय लोगों ने थाना क्षेत्र के किसी भी ग्राम में कोई बड़ा कार्यक्रम होने से साफ इनकार किया इसके साथ ही बैठक में लोगों से सभी पर्वों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई बैठक में देवी स्थानों समेत पंडालों में माइक समेत रात्रि जागरण की जानकारी के साथ भजनों एवं रात्रि के विविध कार्यक्रमों की पूर्ण जानकारी हासिल की गई इस दौरान मुख्य रूप से इंस्पेक्टर रूप कृष्ण त्रिपाठी सहित थाना उप निरीक्षक मुजम्मिल हुसैन करण सिंह सुशील कुमार महेंद्र कुमार राममिलन शर्मा रमाशंकर तिवारी सहित पुलिस बल एवं प्रधान सिकंदरा राम राजा राजपूत प्रधान प्रतिनिधि पूछ राम कुमार यादव शंकर सिंह द्वारका प्रसाद गोविंद सिंह इदरीश खान मुलायम सिंह सुनील कुमार महेश परिहार मुरारी राजपूत आदि मौजूद रहे।
– दया शंकर साहू,पूंछ झांसी
क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में नवरात्रि एवं दशहरा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
