झाँसी/बरुआसागर- जवाहर नवोदय विद्यालय बरुआसागर में एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।विवरण के मुताबिक उपरोक्त प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग के लिए आयोजित हुई थी जिसमे विद्यालय के विभन्न सदनों ने भाग लिया।प्रत्येक छात्र सदन से तीन तीन छात्रों ने भाग लिया जबकि छात्रा सदन से दो दो छात्राओं ने भाग लिया था इस प्रतियोगिता में भारत के ऐतिहासिक स्थलों ,घटनाओं,पुस्तकों,
सँस्कृतिओं,से सम्बंधित सवाल पूछे गए थे जिनका प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक जवाब दिया।प्रतियोगिता में अरावली सदन प्रथम,उदयगिरी सदन द्वितीय जबकि नीलगिरि सदन तृतीय स्थान पर रहा कार्यक्रम का संचालन बारहवी की छात्रा मुस्कान द्वारा किया गया जबकि स्कोरिंग जोमा एवं अनिस्का द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में मोहिनी,रौनक जैन,गौरव यादव ,मयंक गुप्ता, हर्षित यादव, साक्षी यादव, अदिति जैन,यश प्रताप,रंजना, काजल,करिश्मा,मुस्कान बुन्देला,प्रदीप आदि छात्र छात्रों ने भाग लिया।क्विज प्रतियोगिता विद्यालय के ही शिक्षक फिरोज अहमद एवं रमेश सर के निर्देशन में सम्पन्न हुई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप प्राचार्य रीता निगम,बी. एन मिश्रा,राजेश बाबू,उषा दीक्षित,सुषमा शर्मा,लक्ष्मी देवी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यकम के अंत मे विद्यालय के प्राचार्य के के कटियार द्वारा विजयी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन एवं बधाई दी।
झाँसी से अमित जैन
क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
