*रीको के प्रबंध निदेशक गौरव गोयल पाली आए औद्योगिक क्षेत्रों का लिया जायजा
*उद्यमियों से लिया फीडबैक, अधिकारियों को दिए समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश
* कहा- औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता
राजस्थान-पाली| रीको के प्रबंध निदेशक गौरव गोयल ने कहा है कि प्रदेश का औद्योेगिक विकास एवं लोगो के लिए रोजगार के लिए नए अवसर सृजित करना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए राज्य में नई और प्रभावी औद्योगिक नीति बनाई जा रही है, जिसके क्रियान्वयन के बाद राज्य में औद्योगिक विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।
रीको एमडी गौरव गोयल अपने पाली दौरे के दौरान कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिले के औद्योगिक विकास की संभावनाओं और उद्यमियों की समस्याओं को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जिला कलक्टर दिनेशचंद जैन, रीको के सलाहकार (इन्फ्रा) विजय पाल सिंह, महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह, एडीएम (सीलिंग) नाथूसिंह राठौड़ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
पत्रकार दिनेश लूणिया