बरेली। क्लीनिक मे घुसकर पिता-पुत्र ने संचालक से मारपीट की और चाकू से हमला करके घायल कर दिया। सुभाषनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गन्ना मिल के पास रहने वाले धीरज का कहना है कि सिगरेट गोदाम वाली गली मे उनका क्लीनिक व मेडिकल स्टोर है। महीने भर पहले उनके क्लीनिक के पास रोहित नाम के युवक का झगड़ा हुआ था। जिसमें लोगों ने समझौता करा दिया। रविवार देर रात रोहित और उसका पिता कमलेश शराब पीकर उनके क्लीनिक पर पहुंचे। आरोपियों ने गालीगलौज कर उनसे मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच रोहित ने चाकू निकालकर उन पर हमला कर दिया। उसने चाकू से ताबड़तोड़ कई प्रहार किए लेकिन उन्होंने कुर्सी आगे करके खुद को बचा लिया। मगर उनका हाथ फिर भी जख्मी हो गया। बीचबचाव की कोशिश में स्टाफ से भी मारपीट की गई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।।
बरेली से कपिल यादव
