बरेली। क्लब छोड़ने पर ट्रेनर नेशनल महिला बॉक्सर के पीछे पड़ गया और दोबारा क्लब ज्वाइन करने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर जिम ट्रेनर बॉक्सर और उसके साथी ने स्टेडियम रोड के एक जिम मालिक की बहन के साथ अभद्रता की। उसे गलत नियत से अपने पास बुलाया। जिम के बाहर कुछ लोगों के साथ मारपीट की। इसके बाद मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी। इसका आडियो वायरल हो रहा है। थाना बारादरी में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चौपुला सिविल लाइंस निवासी राहुल गुप्ता ने बताया कि उनकी बहन निशी वैश्य राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सर है। तीन माह पूर्व वह ट्रेनर अंकित चौहान और धर्मेंद्र सिंह के क्लब में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग को जाती थी। मगर अब निशी ने अपनी जिम बदल ली है। जिसके चलते अंकित चौहान उस पर दोबारा क्लब ज्वाइन करने का दबाव बनाने लगा। निशी ने मना कर दिया तो वह रंजिश मानने लगा। गुरुवार रात जब निशी मॉडल टाउन रोड स्थित जिम से ट्रेनिंग करके निकल रही थी तो ट्रेनर अंकित चौहान और धर्मेंद्र सिंह वहां पहुंच गए। दोनों ने निशी को घेरकर अभद्रता की। उसके मौजूदा ट्रेनर अभिषेक और सिक्योरिटी गार्ड संतोष ने बीचबचाव किया तो आरोपियों ने उनसे मारपीट की। भीड़ जमा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना को लेकर अंकित चौहान का एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें वह निशी के मौजूदा ट्रेनर अभिषेक को फोन करके गालीगलौज व जान से मारने की धमकी दे रहा है। वह कह रहा है कि उसकी जिम में आईपीएस ट्रेनिंग लेने आते हैं, वह उसे देख लेगा। साथ ही गोली मारने की धमकी भी दे रहा है। बारादरी पुलिस ने निशी के भाई की तहरीर पर अंकित चौहान और धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर बारादरी में अमित पांडेय ने बताया आरोपियों की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव