वाराणसी/पिंडरा- फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाजार स्थित बस स्टैंड के पास शुक्रवार की रात्रि 8 बजे बाइक सवार व व्यवसाई संजय मोदनवाल 40 वर्ष की क्रेन से कुचलने से मौत हो गई।
बताया जाता है कि पिंडरा बाजार निवासी व इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाने वाले संजय अपने बाइक से घर लौट रहा था तभी घर से 100 मीटर दूर ही क्रेन द्वारा धक्के लगने के बाद उसके पहिये के नीचे आ गया। जिसके चलते उसका शरीर कुचल गया। गंभीरावस्था में बाजार के लोग पीएचसी पिंडरा ले गए। जहाँ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एचसी मौर्य ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। परिजन उसे ट्रामा सेंटर लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक को मात्र दो पुत्री है। वही घटना के बाद बाजार में शोक की लहर दिखी।
घटना के बाद क्रेन चालक क्रेन खड़ी कर भाग निकला।पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया हैं।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)