Breaking News

क्रान्ति सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार के विरूद्ध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर – क्रान्ति सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने क्रान्ति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा जी के नेतृत्व मे महंगाई बेरोजगारी सरकारी विभागो मे व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध उग्र प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री मोहदय के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अनुप कुमार को सौंपा।

क्रांति सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रकाश चौक कार्यालय पर एकत्र हुए , वहां से जुलुस के रूप में नारे बाजी करते हुए कचहरी डीएम कार्यालय पर पहुंचे, वहां पहुंच कर क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने मंहगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। इस अवसर क्रान्ति सेना के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कि देश के अंदर बेहताशा महंगाई के कारण आम जनता पुरी तरह परेशान हैं लगभग हर चीज की कीमतें आसमान छू रही है , आम जनता की रोज मर्रा की जरूरत खाद्य पदार्थों एवं घरेलू गैस की कीमतों में कई गुना की मूल्य वृद्धि ने आम जनता की कमर तोड कर कर रख दी है। सरकार एक ओर पूजी पतियों का लाखों करोड़ों का कर्जा माफ कर रही है दूसरी ओर उनके कर्जे की भरपाई आम जनता पर अनाप शनाप टैक्स लगाकर आम जनता से पूरा कर रही है , ललित मोहन शर्मा ने कहा जहां आम जनता महंगाई का सामना कर रही है वहीं बेरोजगार युवाओं की फौज पिछले सारे रिकोर्ड तोड़ चुकी है रोजगार के साधन सीमित हो जाने के कारण पढे लिखे नौजवानो की डिग्रियां रद्दी के कागजों की तरह हो गयी , जहां आज मां बाप बच्चों की पढ़ाई पर लाखों का कर्जा लेकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं वे ही बच्चे डिर्गी हासिल करने के बाद नौकरी न मिलने के कारण पकोड़े बेचने व रिक्शा चलाने पर मजबूर हो रहे हैं । सरकार का प्रति वर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का वायदा लेमनचूस साबित हुआ , ललित मोहन शर्मा ने कहा कि सत्ता में आने से पूर्व भृष्टाचार को खत्म करने का दावा करने वाली भाजपा की मौजूदा सरकार में भृष्टाचार कई गुना बढ़ चुका है , सरकारी विभागो मे जनता का बड़े पेमाने पर शोषण हो रहा है सरकारी अधिकारी कर्मचारी इस समय पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं , जिनकी लगाम किसी के हाथ में नहीं है इस लिए आम जनता भृष्टाचार की भैट चढ़ रही हैं , क्रान्ति सेना ने आज महंगाई बेरोजगारी भृष्टाचार के विरूद्ध प्रदर्शन कर ज्ञापन के माध्यम से अपनी तीन सुत्रीय मांग रखी ।

खाध्य पदार्थों पैट्रोलियम पदार्थों एवं घरेलू गैस की कीमतो में कटोती कर महंगाई कम की जाये।बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध कराया जाये या उनको पांच हजार प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।सरकारी विभागो मे व्याप्त भृष्टाचार को रोकने के लिए सभी विभागों के ऑफिसो में कैमरे लगाये जाये।

प्रदर्शन में शामिल प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, सहारनपुर मंडल अध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी, जिलाध्यक्ष आनन्दं प्रकाश गोयल, महानगर अध्यक्ष शरद कपूर , शक्ति सिहं , अरविंद प्रजापति, बाबूराम , मंगतराम , जोली कश्यप , विकास गोयल, अनुज चौधरी, अवनीश चौहान , नरेन्द्र ठाकुर, सुनील सैनी , संजय आर्य , आशिष मिश्रा , भुवन मिश्रा , राजेन्द्र तायल, उज्जवल पंडित, ललित रोहेला , शैलेन्द्र शर्मा , सुरेश शर्मा , मोनू बसलं, मोटी मेहरा , मोहनलाल मोनी , श्रवण मित्तल , ब्रजपाल कश्यप , सहेन्द कश्यप , जसबीर , ब्रजपाल चौधरी , सोनू वर्मा , संजीव तायल, गोरव माहेश्वरी, सोनू बाल्मिकी, अशुलं गर्ग , मोनू सैनी , बलवीर , टिटू प्रजापति, सुनिल प्रजापति, दीपक , राजाराम चोहान , प्रभात रावल, विपूल गुप्ता आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *