भुता, बरेली। जनपद के थाना भुता क्षेत्र के कस्बा भुता मे रविवार सुबह कोहरे में कम दृश्यता के चलते ट्रक और कार में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर होने से कार के एयरबैग खुल गये जिस कारण बैठे तीनों की हल्की चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के नजदीकी अस्पताल भेजा गया। कस्बे मे रविवार सुबह घने कोहरे होने के कारण कस्बे की मुख्य बाजार के सामने ट्रक व कार मे आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी। जिसमे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के एयर बैग भी खुल गए। इसके कारण कार सवार कस्बा खुटार जिला शाहजहांपुर निवासी संगम बाजपेयी व उनकी पत्नी प्रियंका मिश्रा व उनके साले सचिन मिश्रा के हल्की चोटें आने से घायल हो गए। घटना के समय मौजूद लोगों का कहना है अगर गाड़ी के एयरबैग नही खुलते तो हादसा बड़ा हो सकता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी तीनों घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल भिजवा दिया है। जहां उनकी हालत सामान्य बतायी जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि हादसे मे क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया है। घायलों की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नही दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव
