कोहरे और शीतलहर ने यात्रियों की बढ़ाई मुश्किलें, पंजाब मेल समेत नौ ट्रेन रही निरस्त, कई पहुंचीं घंटों लेट

बरेली। कोहरे और ठंड के कारण रेलवे संचालन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को कई प्रमुख ट्रेनें निर्धारित समय से सात से आठ घंटे की देरी से चल रही है। किसान एक्सप्रेस, पंजाब मेल, त्रिवेणी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की देरी के कारण हजारों यात्री प्रभावित हुए। जिनमे से कई ने अपने आरक्षित टिकट निरस्त कर दिए। सियालदा और अन्य प्रमुख मार्गों की ट्रेनें जहां से बड़ी संख्या मे यात्री गुजरते है। वहां जनरल डिब्बों में यात्रियों की भीड़ इतनी बढ़ गई है कि खड़े रहने की भी जगह नही मिल रही है। कई यात्री शौचालय में बैठकर यात्रा करने को मजबूर हो गए है। ट्रेन संचालन में अनियमितता के कारण यात्रियों को अत्यधिक असुविधा हो रही है। अप-डाउन की एक दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्त रहीं। कई ट्रेनों ने यात्रियों को घंटों तक इंतजार कराया। रेलवे रिकॉर्ड के मुताबिक शनिवार को 13005 पंजाब मेल, 15119 जनता एक्सप्रेस, 12355 अर्चना सुपरफास्ट, 04365 बरेली मुरादाबाद-चंदौसी, 04303 बरेली-दिल्ली, 14236 वाराणसी एक्सप्रेस, 15128 काशी विश्वनाथ, 14618 जनसेवा, 04380 बरेली-रोजा पैसेंजर आदि ट्रेनें निरस्त थीं। जबकि 14308 मुगल सराय 2:00 घंटा, 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस 2:10 घंटा, 12204 गरीबरथ एक्सप्रेस 1:05 घंटा विलंब से पहुंचीं। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण रेल यात्री पूरे दिन परेशान रहे। कई यात्रियों ने परेशान होकर अपनी यात्रा ही रद कर दी। पंजाब मेल से जाने वाले 36 यात्री मायूस होकर गए। यात्रियों का कहना था कि जब कोहरा नहीं हो रहा है। धूप खिल रही है तो फिर ट्रेनों को निरस्त क्यों कर दिया गया। उनका कहना था कि ब्रिटिश शासन की इस परंपरा को रेलवे अब खत्म करें।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *