बरेली। महाराष्ट्र, उत्तराखंड के बाद यूपी के गाजियाबाद में भी कोरोना के केस सामने आने के बाद शासन ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट जारी किया है। विभाग को मरीजों के इलाज संबंधी संसाधन पूरे करने के निर्देश दिए है। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि सभी सीएचसी प्रभारियों को स्वास्थ्य केंद्र पर आइसोलेशन वार्ड बनाने के आदेश दिए हैं। वहीं तीन सौ बेड अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू वार्ड भी तैयार करने के निर्देश सीएमएस को दे दिए गए हैं। इसके अलावा जिन भी स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हैं इनकी क्रियाशीलता संबंधी रिपोर्ट भी संबंधित अधिकारियों से मांगी गई है। अगर किसी प्लांट में छोटी बड़ी कोई भी तकनीकी खराबी है तो इसको तत्काल दुरुस्त कराने को भी कहा गया है। सीएमओ ने बताया कि गाजियाबाद के अलावा अन्य जिलों में कोरोना के मरीज सामने नहीं आए हैं। शासन के आदेश के अनुपालन में वार्ड तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। कोविड के मामले बढ़ने पर शासन के आदेश पर जांच भी तुरंत शुरू कर दी जाएगी। जांच लैब मे इंतजाम पूरे है। जांच संबंधी रिजेंट की मांग भी कॉरपोरेशन से की जाएगी। वही कोविड का प्रकोप शुरू होने के बाद ही शासन स्तर से 12 वेंटिलेटर युक्त बेड तीन सौ बेड अस्पताल में भेजे गए थे लेकिन कोविड का प्रकोप थमने के बाद से कई साल से ये वेंटिलेटर अस्पताल के एक वार्ड में धूल फांक रहे हैं। अब कोविड के केस फिर से तेजी से बढ़ने पर सीएमओ ने इन्हें चेक करने के आदेश दे दिए है।।
बरेली से कपिल यादव