कोविड अस्पताल में स्टाफ की कमी, चार लैब टेक्नीशियन की हुई छुट्टी

बरेली। जिले में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए बनाए गए कोविड अस्पताल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल लोकार्पण किया था। उसके बाद अस्पताल सुचारू रूप से चालू हो गया लेकिन अभी भी अस्पताल में प्रशासन स्टॉफ व डॉक्टर की कमी से जूझ रहा है। जिसकी सूचना शासन को दे दी गई है। जिले में 300 बेड समेत कई सुविधाओं से युक्त कोविड अस्पताल को चालू हुए दो सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है। अस्पताल को चालू तो कर दिया गया है लेकिन अस्पताल अभी स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। यही नहीं डॉक्टर को भी 14 दिन बाद बदले जाने से अस्पताल में दिक्कतों का होना लाजमी है। इस वारे में कोविड चिकित्सालय के सीएमएस डॉ वागीश वैश्य ने बताया कि 2 महीने के लिए उनके यहां पर चार लैब टेक्नीशियन को ठेके पर रखा गया था। जिनकी समय अवधि समाप्त हो जाने के कारण उनकी सेवा समाप्त हो गई। जिस कारण अचानक 4 लैब टेक्नीशियन कम हो गये है। इस कारण अस्पताल में केवल चार लैब टेक्नीशियन रह गए है। वही 14 दिन बाद कोरोना संक्रमितो का इलाज कर रहे डॉक्टर के बदले दूसरे डॉक्टर को नियुक्त किया जाता है जो डॉक्टर पहले मरीज को देखते है। उसे सही जानकारी हो जाती है। नए डॉक्टर नए सिरे से काम करते है। जिस कारण अस्पताल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। लैब टेक्नीशियन समेत अन्य स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए सीएमएस डॉ वागीश वैश्य कई बार शासन को लिखकर दे चुके हैं। कोविड अस्पताल में लेवल दो के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिस कारण उनका इलाज कर रहे डॉक्टर, नर्स व स्टाफ पर कोविड-19 संक्रमण होने का खतरा बना रहता है। अगर कोई भी संक्रमित होता है तो वह 14 दिन के लिए छुट्टी पर रहेगा। जिस कारण अस्पताल में इलाज करने वाले स्टाफ की कमी होना लाजमी है। जिस कारण कोविड अस्पताल में अतिरिक्त स्टाफ रखने की जरूरत है। अगर कोई संक्रमित होता तो अतिरिक्त स्टाफ होने पर अस्पताल का कार्य बाधित नहीं होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *