बड़ागांव/वाराणसी- बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजिसराय हरहुआ में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) पर प्रशिक्षण कार्यशाला ‘दि हेल्थ सिटी अस्पताल ‘में सम्पन्न हुई। जिसमे इसके लक्षण, बचाव, सावधानिया एवँ इंफेक्शन, प्रिवेंशन कन्ट्रोल की गाइडलाइन्स की जानकारी दिया गया ।
जिसमे मुख्य रूप से ” दी हेल्थ सिटी हॉस्पिटल” एवँ ट्रामा सेंटर के निदेशक वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ0 राकेश सिंह संस्था के निदेशक विनय सिंह,प्रशिक्षण कार्य परामर्श चिकित्सक डॉ0 प्रशान्त कुमार द्वारा दिया गया। कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित होने पर गर्व करते हुए यह भी बताया गया कि जीवन मे सेवा के दायित्व निभाना हमारा अंतिम दम तक लक्ष्य है।सरकार भविष्य को लेकर अधिक नई जानकारियां देकर हमे सजग बना रही है हमें खुशी है।