बरेली। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के एक गांव में रोजगार सेवक की सेवा समाप्ति के फर्जी अभिलेख तैयार करने के मामले में कोर्ट ने ब्लॉक नवाबगंज के एक प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। कोर्ट ने थाना हाफिजगंज पुलिस को प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। मामला 2017 का है। पीड़ित रोजगार सेवक के कार्य के पद पर कार्यरत था। रंजिश मानते हुए आरोपित ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पारित करके रोजगार सेवक की सेवा समाप्ति की घोषणा कर दी। जब पीड़ित को जानकारी हुई तो उसने ब्लॉक पता किया तो वहां कोई अभिलेख इस संबंध में मौजूद नही था। वहीं ग्राम सचिव ने भी ऐसी किसी कार्रवाई की पुष्टि नहीं की इसके बाद उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस पर पीड़ित रोजगार सेवक की अर्जी पर सीजेएम कोर्ट ने आरोपित ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव