नवाबगंज, बरेली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शहर के बाद अब देहात क्षेत्र में घातक होती जा रही है। सोमवार को कोरोना की जंग से लड़ रहे एक पूर्व प्रधान की मौत हो गई। वहीं, नवाबगंज सीएचसी में हुई टेस्टिंग में चार लोग और संक्रमित पाए गए। जिन्हें घरों में ही आईसोलेट किया गया है। आपको बता दें कि नवाबगंज क्षेत्र के गांव हरदुआ किफायतुल्ला के पूर्व प्रधान मेवाराम गंगवार 70 वर्ष रविवार को संक्रमित हो गए थे। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रविवार को उन्हें बरेली के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गयी। उधर सोमवार को सीएचसी में 117 लोगों की टेस्टिंग हुई। जिसमें चार लोग संक्रमित पाए गए। सभी को उनके घरों में ही आईसोलेट किया गया है। चार दिन पूर्व सीएचसी मे एंटीजन किट खत्म होने के बाद आरटीपीसीआर टेस्टिंग की जा रही थी। दो दिन पूर्व सीएचसी में 200 एंटीजन किट भेजी गयी। अब एंटीजन किट से नाम मात्र को ही टेस्टिंग हो रही है। सोमवार को सीएचसी में 17 लोगों की एंटीजन किट से टेस्टिंग हुई। जबकि 105 लोगों की आरटीपीसीआर जांच हुई। एंटीजन किट की कमी के कारण सीएचसी मे लोगों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। जिसकी रिपोर्ट पांच दिनों के बाद आ रही है। ऐसे में संक्रमित हुए लोगों को उनके खुद के संक्रमित होने की जानकारी पांच दिनों बाद मिल रही है। रिपोर्ट न मिलने पर संक्रमित हुए लोग इधर उधर घूम कर दूसरों को भी संक्रमित कर रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।।
बरेली से कपिल यादव