कोरोना से शाहजहांपुर के बुजुर्ग समेत चार की मौत, 135 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

बरेली। शाहजहांपुर के युवक सहित चार लोगों की कोरोना संक्रमण बुधवार को मौत हो गई। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक कुमार का कहना है कि बुधवार की सुबह रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में थाना प्रेमनगर के रहने वाले 60 वर्षीय राजू सिंह जिन्हें 28 जुलाई को कोरोना संक्रमित होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जिसकी बुधवार को मौत हो गई। इसके अलावा एसआरएमएस भोजीपुरा में शाहजहांपुर थाना कोतवाली के अंतर्गत रहने वाले आर ए गुप्ता जिनकी उम्र 70 वर्ष थी। जिन्हें 25 जुलाई को कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती कराया गया था। जिनकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा कस्बा फरीदपुर के कारोबारी और महिला की इलाज के दौरान कोविड-19 अस्पताल में मौत हो गई। कारोबारी व महिला को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद दोनों को अलग-अलग कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 22 लोग संक्रमित मिले हैं। जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि फरीदपुर के रहने वाले कारोबारी को बीते 19 जुलाई को पीलीभीत बाईपास स्थित कोविड-19 एल-3 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। फरीदपुर की रहने वाली 45 साल की महिला ने कोविड-19 एल-3 अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों संक्रमितों के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए है। दोनों के परिजनों को कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार का निर्देश दिया गया है। खबर लिखे जाने तक बुधवार को शहर में कई जगह शिविर लगाकर कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच हुई। जिले भर में 135 लोग संक्रमित मिले हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *