बरेली। कस्वे की मस्जिदो में कोरोना वायरस से बचाव को दुआएं की गईं। कोरोना वायरस देश भर में संदिग्ध मिलने की सूचना के बाद अब लोगों ने एक दूसरे से हाथ मिलाने में एहतियात बरतना आरंभ कर दिया है। शुक्रवार को कस्वे की मस्जिदो में जुमे की नमाज में मौलाना इमाम ने नमाज अदा कराई। कस्वे की जामा मस्जिद गौसिया मस्जिद, हाफिज साहब वाली मस्जिद, एक मीनार मस्जिद, हुसैनी मस्जिद, कादरी मस्जिद, अहमदी मस्जिद, नूरी मस्जिद, अजहरी मस्जिद, सकलैनी मस्जिद सहित सभी मस्जिदो में नमाज में उन्होंने खास दुआ कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए की। उन्होंने संक्रामक बीमारियों से बचाव की कुरान की विशेष आयतों की जानकारी दी। लोगों से साफ सफाई की अपील की। गली मोहल्लों में सफाई अभियान चलाने को भी कहा। इसके साथ ही जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन भी एलर्ट रहा। मीरगंज सर्किल में सभी जगह से शांतिपूर्ण महौल में नमाज अदा होने की खबर है।।
– बरेली से कपिल यादव