फतेहगंज पश्चिमी/बरेली। लॉकडाउन में कई जरूरतमंद रोजी रोटी को मोहताज हो गए हैं। ऐसे में कोरोना से जंग में कई समाजसेवी संस्थाएं जरूरतमंदों का ख्याल रखने को आगे आ गई है। ये संस्थाएं जरूरतमंदों को भोजन और राशन देने का कार्य करने में लगी हैं। लॉकडाउन के चलते गरीब और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग भोजन के लिए परेशान हैं। विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे जरूरतमंदों को सामाजिक संस्था नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन और समाजसेवी सहायक विकास अधिकारी छत्रपाल गंगवार दिन रात भोजन और राशन पहुंचाने के कार्य में लगे हैं। रविवार को नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन आहार बैंक के द्वारा बरेली के कुष्ठ आश्रम, शांति विहार, रेलवे स्टेशन, चौकी चौराहा पर गरीब असहाय परिवारों को संस्था के माध्यम से 750 पैकेट राहत सामग्री को वितरण की गई। इस मौके पर नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव, महासचिव विपिन कश्यप (आहार बैंक), जतिन सिंह, सचिन मिश्रा, पवन कश्यप, धीरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे। समाजसेवी सहायक विकास अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी छत्रपाल गंगवार ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले मजदूरों को पांच-पांच किलो आटा, चावल, एक किलो दाल, आधा लीटर सरसों का तेल, एक किलो नमक, मसाले आदि वितरित किए। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करना सबका कर्तव्य है। इसके लिए सबको आगे आना चाहिए।।
– बरेली से कपिल यादव