कोरोना से कम हुआ ऑक्सीजन लेवल, तो याद आया पर्यावरण संरक्षण

बरेली। पर्यावरण दिवस पर हर बार पर्यावरण संरक्षण के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन इस बार पर्यावरण दिवस कई मायनों में अहम है। कोरोना महामारी के समय ऑक्सीजन के लिए हुई मारामारी से लोगों को वृक्षों का महत्व अच्छी तरह समझ आ गया। जिस कारण शहर के महानगर कॉलोनी के प्रगति पार्क उमंग पार्ट टू में शनिवार की सुबह विभिन्न प्रकार की अनेकों पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जब तक हम प्रकृति का ख्याल रखेंगे तभी तक प्रकृति भी हमारा ख्याल रखेगी। हम सभी को सदा प्रकृति के प्रति सदैव सजग रहना चाहिए। पौधे हमें सिर्फ भोजन ही नही अपितु ऑक्सीजन भी प्रदान करते है। कोरोना काल ने हमें आक्सीजन की बहुमूल्यता भी अच्छी तरह से समझा दी है। पौधारोपण कार्यक्रम में यशेन्द्र सिंह एड, डॉ अजय यादव, सर्वेश सक्सेना, रघुनाथ शर्मा, हरि शंकर पांडेय, हीरा लाल, पंकज कुशवाहा, सगीर अहमद खान, मुकेश कुमार सक्सेना, फतेहचंद गंगवार, ओपी सिंह, डॉ विजय सिंह, एके रॉय, त्रिलोकी चंद गंगवार, आरसी लाल आदि रहे। सभी ने मिलकर भविष्य मे भी इसी प्रकार के जनपयोगी कार्यक्रमों को सामूहिक रूप से चलाये का संकल्प लिया। पौधरोपण के कार्यक्रम के अंत मे सभी ने यशेन्द्र सिंह एड का आभार व्यक्त किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *