कोरोना वैश्विक महामारी के प्रभाव एवं उससे बचने के लिए जागरूकता अभियान के तहत निकला फ्लैग मार्च

शेरकोर/बिजनौर-जिला प्रशासन अगुआई पर व पुलिस अधिकारियों के संयुक्त अभियान में लोगों को भरोसा दिलाया गया।
कोविड-19( कोरोना) वैश्विक महामारी के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए लोगों में जन जागरूकता का संदेश देने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए लोगों में जन जागरूकता का संदेश देने के लिए शनिवार को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में टेंपो स्टैंड, अली मस्जिद चौक , हकीमान, अचार जान, नायक सराय , नई सराय फतेहनगर होते हुए हरेवली चौराहे तक फ्लैग मार्च किया गया। थाना अध्यक्ष, संजय कुमार एस .आई रामवीर सिंह , ब्रह्मपाल सिंह सुरेंदर सिंह अन्य अधिकारियों ने फ्लैग मार्च का प्रतिनिधित्व किया तथा डायल 112 दस्ता, फैंटम दस्ता, होमगार्ड फोर्स सहित एन.सी.सी जवानों व पुलिस के जवानों ने पैदल मार्च किया। इस दौरान लोगों को महामारी के प्रति जागरूक करने और प्रशासन द्वारा शहरवासियों में भरोसा दिलाने कि आपकी सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन व् नगर प्रशासन हर तरह तैयार है। फ्लैग मार्च के दौरान लगातार लोगों से अपील की गई कि वे घरों में ही रहें बाहर न निकलें सोशल डिस्टेंसिंग सहित महामारी से सुरक्षा के सभी मानकों का अवश्य पालन करें।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *