बरेली। जिले मे कोविड वैक्सीनेशन का प्रतिशत बेहद कम है। 20 प्रतिशत लोग ही वैक्सीन लगवा रहे हैं। इस पर राज्य सरकार ने चिंता जताई है। पंचायत चुनाव नजदीक हैं, कोरोना काल की उपलब्धियां लेकर आमजन के बीच पहुंचने के लिए भाजपा हाईकमान ने वैक्सीनेशन का प्रतिशत बढ़ाने के लिए संगठन के नेताओं को लगाया है। कोरोना के प्रति लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने व लोगों का हौंसला आफजाई करने के लिए केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार व शहर विधायक डा. अरुन कुमार ने लोगों को कोरोना के प्रति बचाव के साथ साथ वैक्सीन लगवाने की सलाह दी। कोरोना से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने वैक्सीन उपलब्ध करवा दी है। पहले चरण में लोगों को लगी वैक्सीन के बाद अब अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सरकार के आहवान पर केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार और शहर विधायक डा. अरुण कुमार के साथ सीएमओ व सीएमएस सहित वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूक किया। डा. राहुल ने बताया कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक वैक्सीन लगाने के लिए शिविर लगाए गए है। केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार और डा. अरुन कुमार ने जिला अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए आये लोगों का हौंसला आफजाई किया। केंद्रीय मंत्री, विधायक ने कई कार्यकर्ताओं को जिला अस्पताल ले जाकर उनका वैक्सीनेशन कराया। वैक्सीनेशन के 18 केंद्रों की प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आगे कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। हम लोगों का दायित्व है कि अधिक से अधिक परिवारों तक वैक्सीन की डोर उपलब्ध करवाई जा सके जिससे कि कोरोना से पूरी तरह से निजात दिलाई जा सके। वहीं मास्क की उपलब्धता के बारे में भी बताया गया। कहा कि दो गज की दूरी और मास्क है बहुत जरूरी की प्रेरणा दी गई। इस मौके पर भाजपा नेता गुलशन आनंद, देवेंद्र जोशी, सीएमओ, सीएमएस, डीआईओ, डा. वैभव, डा. राहुल आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव