कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी हो रहा सेनेटाइजर से लगातार छिडकाव

*जिले के दोनों आलाधिकारियों ने लिया जायजा।।

मुजफ्फरनगर- सम्पूर्ण देश में कोरोना वायरस के दृष्टिगत किये गये लाँकडाउन के चलते जनपदवासियों को सुरक्षित रखने का जिले के आलाधिकारी लगातार प्रयास कर रहें हैं जिसके चलते अब शहर के बाद जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो में पडने वाले ग्रामों एवं कस्बों को फायर सर्विस की गाडियों द्वारा सेनेटाइज किया जा रहा है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा लाँकडाउन के पूर्णतहा पालन हेतु जनपदीय भ्रमण के दौरान तथा पूर्व में सभी गांवों को सेनेटाईज करने के क्रम में थाना भौराकलां क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सिसौली में पहुंचे ।जहां फायर सर्विस पुलिसकर्मी द्वारा पूरे गांव को सेनेटाइज किया गया जिसमें खुद एस एस पी अभिषेक यादव ने भी कस्बावासियों की सुरक्षा के दृष्टिगत कस्बा सिसौली में सेनेटाईजर का छिडकाव किया ।बाद में दोनों आलाधिकारियों ने कस्बा सिसौली में समस्त व्यक्तियों से अपने-अपने घर पर रहने की अपील भी की।

रिपोर्ट भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *