कोरोना वायरस की रोकथाम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : मण्डलायुक्त

बरेली। मण्डलायुक्त रणवीर प्रसाद ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन को सफल बनाना आवश्यक है। उन्होंने बरेली के नागरिकों से अपील की है कि अपरिहार्य स्थितियों को छोड़ घर से बाहर न निकलें। यह बातें बैठक में कहीं। मंडलायुक्त ने सोमवार को कार्यालय के सभागार में मण्डल स्तरीय आउट ब्रेक रिस्पांस कमेटी की कोविड 19 की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कोरोना वायरस कोविड 19 को रोकने के लिए की गईं व्यवस्थाओं की जानकारी करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना वायरस कोविड 19 से निपटने के लिये व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहे। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। उन्होंने कहा कि मण्डल मे तीन चार जगहों पर सैनेटाइजर बन रहा है जिसको जरुरत है वह जिला उद्योग केन्द्र के जीएम डीआईसी से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मास्क सैनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में बाजार में उपलब्ध रहना चाहिए। उन्होंनें सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने यहां पर आइसोलेशन वार्ड रुम बना लें। उन्होनें आईटीबीपी के अधिकरी को निर्देश दिये कि पंकज इन्टरप्राइसेस के माध्यम से पीपी किट की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि सुभाषनगर में एक केस पाजिटिव मिला है उसको आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। उन्होने कहा कि जो केस मिला है वह कितने लोगों से मिला व सब्जी तथा किराने की दुकान पर गया है। ऐसे लोगों की सूची बनाते हुये उनकी जांच करायी जाये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी पाजिटिव केस मिलें उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा जाये उनका पूर्ण रुप से इलाज कराया जाये कोई भी केस बिगड़ना नही चाहिये। उन्होने निर्देश दिये कि जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं उनकी सूची बनाई जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जहां पर पाजिटिव केस रखे जाये वहां पर बैरिकेटिंग करायी जाये जहां पर केस मिलें वहां पर भीड़ नही होनी चाहियें उसके लिये पुलिस व्यवस्था करायी जाए। उन्होने प्राइवेट अस्पतालों के संस्थापकों को निर्देश दिये कि अपने अपने अस्पतालों को खोले रखें जो व्यक्ति दवा लेने आते हैं उनका उपचार करते हुये दवा अवश्य दें। उन्होने कहा कि जो निर्धारित रेट है वही लिया जाये इमरजेंसी सेवा भी चालू रखें। उन्होनें मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि 24 घंटे सीएमओ कन्ट्रोल रुम खोलें। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी नें बताया कि कन्ट्रोल रुम नम्बर 0581.2553311 है जो 24 घंटे खुला रहता है और बारी बारी कर्मचारियों की डयूटी लगाई जाती है। उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा कि कोरोना वायरस कोविड 19 को देखते हुये लॉकडाउन को सख्ती से लागू करें और जो व्यक्ति बिना किसी काम से रोड पर घूमता मिले या वाहन चलाते मिले ऐसे वाहनों का चालान व व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करें। अंत मे मण्डलायुक्त नें जनपद वासियों से अपील की है कि बिना किसी इमरजेंसी के रोड पर न निकलें अपने अपने घरों में रहें तभी सुरक्षित है। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एडी हेल्थ, अपर आयुक्त प्रशासन, संयुक्त आयुक्त विकास आईटीवीपी एयर फोर्स सेना सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *