मझौलिया/बिहार – मझौलिया पंचायत के वार्ड नम्बर 9 हरिपकडी में वार्डसदस्य कमल मुखिया वार्डसचिव महिंदर शर्मा द्वारा पंचम वित्त आयोग के राशि से मुखिया द्वारा क्रय कर वार्ड में वितरण किया गया । साथ ही लोगो को जागरूक करते हुए वार्डसदस्य कमल मुखिया ने कहा कि कोविड 19 से बचने के लिए एक दूसरे से दूरी बनाए रखे।घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करे । बार बार साबुन से हाथ धोते रहे ।
सर-सफाई व सामाजिक दूरी का पालन करे।इस मौके पर दिनेश मुखिया , बीरेंद्र मुखिया , रंभा देवी , प्रकाश कुमार मुखिया , युगल मुखिया , गोपाल मुखिया , रुख्मीना देवी आदि उपस्थित रही ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट