बरेली। कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में बारादरी पुलिस ने पहला मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि वह बुधवार को पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में लॉक डाउन का जायजा ले रहे थे। इस दौरान मॉडल टाउन हरि मंदिर के पास कुछ लोग खड़े होकर चिल्ला रहे थे। तीन लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें कुतुब शाह की ज्यारत के पास पकड़ा गया है। जिस पर पुलिस टीम ने उनसे पूछताछ की। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर ऐसे मैसेज चल रहे हैं। टीवरी नाथ मंदिर के पास रहने वाले एक युवक को भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। वह अमेरिका से लौटा था। इसके अलावा पुराने शहर से कोरोना पॉजिटिव तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अफवाह वाले मैसेज देखने के बाद इंस्पेक्टर ने सोशल मीडिया चलाने वाले व्हाट्सएप के ग्रुप एडमिन और फेक पोस्ट डालने वाले के खिलाफ आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।।
– बरेली से कपिल यादव