कोरोना के योद्धा बने प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस पर बरसाए फूल

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं। कोरोना का फैल रहा संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान कस्वावासियों के लिए मददगार बनी पुलिस का शुक्रवार को पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। खास बात यह रही कि भारत विकास परिषद व गायत्री परिवार के तत्वाधान में कस्वे की पुलिस चौकी पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को फूल मालाओं से माल्यार्पण व गुलाब के फूल बरसाए और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली की सराहना की और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण के दौर में लॉकडाउन में भी अपनी जान पर खेलकर लगातार 24 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में यह निश्चित रूप से स्वागत के हकदार हैं। भारत विकास परिषद के राहुल यदुवंशी व गायत्री परिवार से दिनेश पांडे, प्रेमपाल गंगवार, धर्मेंद्र भूषण पांडे, पत्रकार इमरान अंसारी, राजकुमार कश्यप, खेमपाल गंगवार ने प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम राजेश चंद्र, नायब तहसीलदार लक्की सिंह और सीओ मीरगंज जगमोहन बुटोला इंस्पेक्टर चंद्रकिरण यादव, इंस्पेक्टर क्राइम राजवीर सिंह, चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार सहित तमाम पुलिस के जवानों पर माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *