कोरोना के बावजूद जनहित के विकास कार्यों में केंद्र व प्रदेश सरकार ने दिखाई सक्रियता : संतोष गंगवार

बरेली। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को विकास भवन मे केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार की अध्यक्षता मे हुई। इसमे केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा की गई। जनप्रतिनिधियों ने जन सुविधाओं से जुड़े अनेक सुझाव व समस्याओं को रखा। जिसके समाधान के निर्देश समिति की ओर से अधिकारियों को दिए गए। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि वर्तमान समय में जनकल्याणकारी कार्यों और अन्य विकास कार्यो नें तेजी आई है। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार आम जन के कल्याण के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष का काफी समय हालांकि कोरोना की भेंट चढ़ गया। इसके बावजूद जनकल्याण कारी कार्यों की सक्रियता में कमी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि बरेली-सीतापुर हाईवे पर निर्माण कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद मे विकास कार्यों के अनुश्रवण का कार्य संतोषजनक है, आम जन की समस्याओं के प्रति प्रशासन संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि बरेली-सीतापुर हाईवे के कार्य की गति बढ़े, इसके प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि एनएचएआई के अधिकारियों से लगातार समन्वय बनाकर रखा जाए और हाईवे के निर्माण कार्य का नियमित रूप से अनु़श्रवण किया जाए ताकि निर्माण कार्य में शिथिलता न आने पाए। बैठक में मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया। यह भी कहा गया कि जनपद में पर्याप्त वित्तीय साधनों के साथ विकास कार्यों पर लगातार कार्य किया जा रहा है। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। बैठक मे केंद्रीय राज्य मंत्री के साथ आंवला संसदीय क्षेत्र के सांसद धर्मेंद्र कश्यप, महापौर डा. उमेश गौतम, विधायक डा. अरुण कुमार, छत्रपाल सिंह गंगवार, धर्मपाल सिंह, बहोरन लाल मौर्य, डा. डीसी वर्मा, डा. श्याम बिहारी लाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग सहित समस्त जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *