कोरोना के चलते मोहर्रम और गणेश चतुर्थी पर लगा ग्रहण, घरों में ही मनाए त्यौहार

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिले में मोहर्रम के दौरान जूलूस निकालने और गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक मूर्ति स्थापना पर रोक लगा दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे सभी पर्व अपने घरों पर ही मनाए और गैर जरूरी रूप से बाहर निकलने से बचें। जिले में पुलिस- प्रशासन के सभी अफसरों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने- अपने क्षेत्रों में कोविड- 19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। शासनादेश के अनुपालन में डीएम नितीश कुमार ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। यह दिशानिर्देश 30 अगस्त की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेंगे। इसमें शासनादेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है। शासनादेश में धारा 144 लागू करते हुए सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। गणेश चतुर्थी पर पंडाल में कोई मूर्ति स्थापित नहीं करेगा और ना ही कोई शोभा यात्रा की अनुमति दी जाएगी। मोहर्रम में भी जुलूस और ताजिया की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सोशल मीडिया की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी। आपत्तिजनक पोस्ट संज्ञान में आते ही संबंध के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर शास्त्रों का प्रदर्शन करने या अवैध शस्त्र लेकर चलने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *