कोरोना कर्फ्यू के बाद खुले बाजार, उमड़ी भीड़, लगा जाम

बरेली। कोरोना कर्फ्यू समाप्त होने के बाद सोमवार को बाजारों में अलग ही माहौल था। हर दुकान खुली हुई थी। व्यापारियों के चेहरे पर डर का नामोनिशान नही था। ग्राहकों का किसी को इंतजार नहीं करना पड़ा। बाजारों में काफी भीड़ रही। कोरोना का प्रकोप कोरोना कर्फ्यू बनकर व्यापारियों पर पड़ा। जिससे सोमवार को निजात मिली तो व्यापारियों के चेहरे खिल गए। लगातार 38 दिनों के कोरोना कर्फ्यू के चलते बर्बाद होते व्यापार को फिर से पटरी पर लाने को जुटे रहे। कपड़े की दुकान हो या किराना की या फिर जूते-चप्पलो और लोहे की दुकान, सभी पर ग्राहकों की भीड़ थी। हर बाजार और दुकान पर ग्राहक थे। शहर के व्यापारियों ने प्रदेश सरकार का शुक्रगुजार किया। आर्थिक मंदी का दंश झेल रहे व्यापारियों को राहत पहुंचेगी। एक फायदा मजदूर वर्ग के सामने आया, रोजगार का संकट खत्म हो गया। लॉकडाउन खत्म हुआ तो फिर से बाजारों मे भीड़ ने कोरोना गाइडलाइन के नियमों को तोड़ दिया। व्यापारी उत्साह में भूल गए कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। चेहरे पर मास्क और दो गज की दूरी को नहीं अपनाया गया। सुबह सात बजे जब दुकानों के शटर खुलने शुरू हुए, तभी दुकानों पर भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई। बाजार खुलने के बाद सड़कों पर वाहनों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिससे शहर में तमाम जगहों पर लोगों को जाम के झाम में फंसना पड़ा। भीषण गर्मी के दौरान जाम में फंसे लोगों को काफी दिक्कत हुई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *