कोरोना आशंकित लोगों को क्वारंटाइन करने गई टीम पर हमला: हुआ पथराव

* मुरादाबाद क्षेत्र के नवाबपुरा में अचानक घरों से निकले लोगों ने कर दिया हमला

*पथराव में टीम की गाड़ियां क्षतिग्रस्त डाक्टर घायल

* मौके पर पहुंची भारी फोर्स, कई उपद्रवियों को दबोचा

मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में कोरोना आशंकित लोगों को क्वारंटाइन करने गई पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम पर मोहल्ले वालों ने हमला बोल दिया। अचानक घरों से निकले युवकों ने टीम को निशाना बनाते हुए पथराव करना शुरू कर दिया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। बचने के लिए टीम के सदस्य गाड़ियां छोड़कर भागने लगे। पथराव में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं एक डाक्टर का सिर फूट गया। पुलिस कर्मियों ने पथराव की सूचना आला अफसरों को दी तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसपी सिटी व सीओ सिटी कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। हालांकि तब तक पथराव करने वाले फरार हो गए । फोर्स ने घरों में घुसकर उपद्रवियों को तलाशना शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने आपरेशन सर्च चलाते हुए कई उपद्रवियों को दबोच लिया गया।।

मामले की लेकर सीएम सख्त है साथ ही जरुरी दिशा निर्देश भी दिए है उन्होंने कहा है कि पुलिस एंव डॉक्टरों पर हमलावरों को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा ।आरोपियों पर एनएसए लगाया जायेगा साथ ही जो संपत्ति का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई भी आरोपियों से की जायेगी।।

खबर विश्वस्त सूत्रों के हवाले से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *