चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद से जहां मुग़लसराय कोतवाली क्षेत के चंधासी कोयला मंडी के समीप डिवाइडर के पास अंधेरे में और वहाँ आने जाने आ जा रहे थे पर उस शव पर अंधेरे की वजह से किसी ध्यान नही जा रहा था।फिर भी वहा डिवाइडर के पास शव पड़ा हुआ था। ऐसा लग रहा था कि किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार कर फरार हो गया है। शव को देखने से मालूम पड़ रहा है। कि शायद अधेड़ कोई भीख मांगने वाला है। उसके शव के पास से 10 रुपये का नोट भी पाया गया। है। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम करवाई में जुट गई। पुलिस आने के बाद वहां भीड़ लग गई। लोगो का कहना है कि यहा आये दिन लोगो का एक्सीडेंट होता रहता है इसका कारण है। कि यहाँ अंधेरा होना अगर इस डिवाइडर पर लाईट का व्यवस्था होती तो यहा एक्सीडेंट होने की संभावनाएं काफी कम हो जाएगा।
रंधा सिंह चन्दौली