बड़ागाँव/वाराणासी- ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर्स फेडरेशन उप्र के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश तिवारी ने पिण्डरा विधायक श्री अवदेश सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया,गिरीश तिवारी ने कहा की 21 तारीख से उप्र के सभी कोटेदार राशन नही उठाएंगे, जब तक की उनकी समस्याओं का समाधान नही हो जाता ,कोटेदारों ने कहा की उन्हें भी गोआ समेत अन्य प्रदेशों की तरह प्रोत्साहन राशी दी जाये यह 25000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाय।इन सभी मांगो का पत्रक लेते हुए आस्वाशन दिया की वे माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर इस समस्या को अवगत करायेंगे।अंत मे पिण्डरा विधायक ने सभी कोटेदारों से कहा की वे अपने अपने ग्रामसभाओं में ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक करे एवम अपने गाओं के बच्चों को सरकारी स्कूलों में जाने को प्रेरित करे।बैठक मे प्रमुख रूप से सप्लाई इंस्पेक्टर निर्मल कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश तिवारी,प्रदेश सचिव शिवराम सिंह जिलाध्यक्ष वाराणासी ब्रह्मदेव मिश्रा, दिवाकर दुबे,कृष्ण कुमार गुप्ता,शिवकुमार गुप्ता, दीनानाथ मिश्रा,,बद्री नारायण गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव