*कोटेदार अक्टूबर का राशन नहीं उठाने का लिया निर्णय 5 सूत्री मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन
वाराणसी /जंसा- फेयर प्राइज शॉप डीलर एसोसिएशन यूपी के आह्वान पर जनपद के कोटेदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन रविवार को भी जारी रही। सरकार की नीतियों से नाराज कोटेदारों में काफी आक्रोश है कोटेदार अक्टूबर का राशन नहीं उठाएंगे कोटेदारों का कहना है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आपूर्ति विभाग यदि कोटे की दुकान पर राशन की डिलीवरी नहीं करेगा तो इस बार वितरण नहीं किया जाएगा।हड़ताल को सफल बनाने के लिए कोटेदारों ने रविवार को क्षेत्रीय विपणन अधिकारी कार्यालय सेवापुरी तक्खु की बोली के सामने जमकर नारेबाजी करने के बाद 5 सूत्री मांगों के समर्थन में बैठक की और खाधान न उठाने के निर्णय को उचित बताया कोटेदारों को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि कोटेदारों के हितों की रक्षा के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा। वहीं उपदेश मिश्रा ने कहा कि कोटेदारों ने विभाग को अक्टूबर के राशन के लिए राशि जमा कर दी है खाद्य सुरक्षा अधिनियम में विभाग की जिम्मेदारी है कि कोटे की दुकानों तक राशन पहुंचाया जाए ऐसा ना होने पर राशन वितरण की पूरी जिम्मेदारी आपूर्ति विभाग की होगी।वहीं कोटेदारों की 5 सूत्री विभिन्न मांग जैसे राष्ट्रीय खाद सुरक्षा 2013 के अंतर्गत होम डिलीवरी का प्रावधान है जो लागू नहीं है उसे लागू किया जाए,कोटेदारों का मानदेय ₹25000 या गोवा,जम्मू काश्मीर,महाराष्ट्र जैसे प्रदेशों की भांति प्रोत्साहन राशि एवं कमीशन ₹200 कुंटल दिया जाए, पूर्व बकाया डोर डिलीवरी का भुगतान पूरे प्रदेश के कोटेदारों का भुगतान अभी तक नहीं मिला जबकि सरकार द्वारा भुगतान का आदेश पारित किया जा चुका है, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा 2013 के अंतर्गत वसूली की व्यवस्था दे दी गई है उस राशन दुकानों पर लगने वाली धारा 3/7 स्थगित किया जाए क्योंकि इसी धारा का भय दिखाकर शोषण किया जाता है दुकानों से ग्राम पंचायतों का वर्चस्व अधिकार समाप्त कर सरकारी नियंत्रण में दिया जाए जिसे राजनीति करियो प्रधानों व प्रतिनिधियों द्वारा शोषण ना हो सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी के माध्यम से सत्यापन कराया जाए इन्हीं मांगों को लेकर फेयर प्राइज शॉप डीलर सेवापुरी विकास खंड के 98 गांव के कोटेदार मिलकर व्यापक विरोध प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी कि मेरी मांग तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए अन्यथा हम लोग राशन वितरण का कार्य नहीं करेंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से उपदेश मिश्रा,संदीप सिंह,राजकुमार मौर्य,मुन्ना सिंह, उमर शेख,नागेंद्र बागी,घनश्याम दीक्षित,प्रभु नाथ पांडे,शिव शंकर सिंह,ब्रह्मदेव वर्मा,गिरीश तिवारी, संजीव कुमार,अखिलेश नाथ दुबे सचिव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा