वाराणसी-सारनाथ थानाअंतर्गत सोनातालाब स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर विगत कई महीनों से सरकारी चावल व गेहूं का कालाबाजारी किए जाने की सूचना पर रविवार को लगभग 11:00 बजे खबर बनाने पहुंचे पत्रकार के साथ कोटेदार ओम प्रकाश गुप्ता दुकान नंबर 148 सोनातालाब में अभद्र व्यवहार करते हुए देख लेने की धमकी तथा अपने दुकान के अंदर ना घुसने की हिदायत दी किसी अधिकारी को फोन लगाने की बात भी कहीं वहीं क्षेत्रीय नागरिकों में नाराजगी देखी गई राशन लेने आयी शीला देवी ने कहा कि नाम काटने का हवाला देते हुए विगत कई महीनों से जहां हमें 12 किलो अनाज मिलता था ।
वहीं अब कई महीनों से 6 किलो अनाज देते हैं पूछने पर कहते हैं कि यहां से भाग जाओ तुम्हारा नाम कट गया है जहां की शीला देवी के 2 पुत्र है मतलब राशन कार्ड पर 3 लोगों का नाम है वहीं 6 किलो गेहूं राशन दुकानदार देता है तथा दूसरी महिला कमला देवी ने कहा मैं भी इस राशन दुकानदार वाले से परेशान हूं मैं और मेरी पुत्री दो लोग हैं उसके बावजूद जहां 10 किलो गेहूं मिलना चाहिए वहां 6 किलो मिलता है और जहां 6 किलो चावल मिलना चाहिए वहां 4 किलो चावल मिलता है पूछने पर कहते हैं कि तुम्हारा भी नाम कट गया है ।
वहीं क्षेत्रीय नागरिकों ने लगभग 10 मिनट तक पंचकोशी- पाण्डेयपुर रोड स्थित सोनातालाब के पास जाम की स्थिति बनी रही और दर्जनों लोगों ने इस कोटेदार के खिलाफ विरोध जताया अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी इस कालाबाजारी करने वाले कोटेदार के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है।
रिपोर्टर-सन्तोष कुमार सिंह