बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे किसान से लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी के बाद कोटक महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट ने कंट्रोल रूम को एक लाख की नकदी और मोबाइल लूटने की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। जिसमें लेनदेन मे किसान और एजेंट के बीच कहासुनी का मामला सामने आया। पुलिस ने दोनों को हिरासत मे लिया है। थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव मोहनपुर के शरीफ खां ने कोटक महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से फाइनेंस कराकर ट्रैक्टर खरीदा था। फाइनेंस कंपनी मे चोडेरा गांव के जैनेंद्र कलेक्शन एजेंट है। शनिवार को एजेंट जैनेंद्र मोहनपुर गांव में शरीफ के यहां किस्त की रकम लेने गए। इसके बाद दोनों में लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद एजेंट ने कंट्रोल रूम को एक लाख की नकदी से भरा बैग और मोबाइल लूटने की सूचना दे दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों को थाने लेकर आई। पुलिस ने आरोपी शरीफ से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि कंपनी में तैनात दूसरे एजेंट ने उनसे किस्त की रकम लेकर फर्जी मैसेज भेज दिया। फाइनेंस कंपनी के रिकॉर्ड में उनकी रकम जमा नही पाई गई। इसका विरोध करते हुए उन्होंने एजेंट से किस्त की रकम न देने के लिए कहा। इसके बाद उसने लूट कर ड्रामा करना शुरू कर दिया। एजेंट ने बताया कि आरोपी शरीफ ने गाली गलौज करते हुए मोबाइल छीन लिया। इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव